logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CIRCULAR, BEO, SOCIAL-MEDIA : खण्ड शिक्षाधिकारियों का What's Group बनाये हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में आदेश जारी ।

CIRCULAR, BEO, SOCIAL-MEDIA : खण्ड शिक्षाधिकारियों का What's Group बनाये हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में आदेश जारी ।
शिक्षा का अधिकार
सर्व शिक्षा अभियान ।
सब पढ़ें सब बढ़े
राज्य परियोजना कार्यालय
उoप्रo सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ-226 007, उत्तर प्रदेश
प्रेषक,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा,
राज्य परियोजना कार्यालय,
लखनऊ।

सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद उत्तर प्रदेश।
पत्रांक: स०शि०/नियो०/ 3693 /2019-20 लखनऊ, दिनांक: 16 नवम्बर, 2019
विषयः खण्ड शिक्षा अधिकारियों का Whatsapp-Group बनाये जाने हेतु सूचना उपलब्ध कराये जाने के
सम्बन्ध में।

महोदय/महोदया.
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2019-20 के अन्तर्गत स्वीकृत
कार्यक्रमों/योजनाओं को जिला परियोजना कार्यालयों को विभिन्न Interventions के सम्बन्ध में विस्तृत
दिशा-निर्देश प्रेषित करते हुए धनराशि प्रेषित की गई है।
अतः मुझे आपसे यह कहने का निदेश हुआ है कि जनपद में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की
भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा, अनुश्रवण तथा सूचनाएं आदि दिये जाने की आवश्यकता के
दृष्टिगत अपने जनपद के 03 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का नाम एवं सम्पर्क नम्बर राज्य स्तर पर
Whatsapp-Group बनाने हेतु निम्नलिखित प्रारूप पर दिनांक 19.11.2019 अपरान्ह 5:00 बजे तक
ई-मेल ssaupplanningmis@gmail.com पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें:-
क्र०
विकास खण्ड | खण्ड शिक्षा अधिकारी
जनपद
व्हाट्सएप सम्पर्क नम्बर
सी०यू०जी०
का नाम
का नाम
सम्पर्क नम्बर
ई०एम०आई०एस० इंचार्ज
हस्ताक्षर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
हस्ताक्षर

भवदीय,
(कमलेश प्रियदर्शी)
वरिष्ठ विशेषज्ञ (नियोजन)

पृ०सं०: स०शि०/नियो०/3693 /2019-20 तदिनांक ।
प्रतिलिपिः ई0एम0आई0एस0 इंचार्ज, जिला परियोजना कार्यालय, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी, समस्त जनपद उत्तर प्रदेश को इस आशय से प्रेषित कि उपर्युक्त सूचना जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिनांक 19.11.2019 अपरान्ह 5:00 बजे तक प्रत्येक
दशा में ई-मेल ssaupplanningmis@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

(कमलेश प्रियदेशी)
वरिष्ठ विशेषज्ञ (नियोजन)

दूरभाष: 2780995,2780384 | ई-मेल : upefaspo@gmail.com | वेब-साइट : www.upefa.com


Post a Comment

0 Comments