logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BSA, BASIC SHIKSHA NEWS, TRANSFER : तबादलों को लेकर माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में फिर ठनी, सोमवार को हुए तबादले में सात बीएसए को कार्यमुक्त करने पर रोक

BSA, BASIC SHIKSHA NEWS, TRANSFER : तबादलों को लेकर माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में फिर ठनी, सोमवार को हुए तबादले में सात बीएसए को कार्यमुक्त करने पर रोक

बीएसए को कार्यमुक्त करने पर बेसिक और माध्यमिक में ठनी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ: उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) के अधिकारियों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बीते सोमवार को समूह ख के उन अधिकारियों को जिन्हें समूह क में प्रोन्नति मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) व सहायक शिक्षा निदेशक पद पर तैनात किया था उन्हें कार्यमुक्त करने से बेसिक शिक्षा विभाग ने इन्कार कर दिया है। जिन सात जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त करने से मना किया गया है उनमें लखनऊ, बरेली, कानपुर नगर, आगरा, बहराइच, गौतमबुद्धनगर, जौनपुर, ललितपुर व सहारनपुर शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से जारी आदेश में इन जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस समय प्राथमिक स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य का कार्य चल रहा है और बीएसए को कार्यमुक्त करने से काम अवरूद्ध होगा।

Post a Comment

0 Comments