logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BEO, BSA, CIRCULAR, ELECTION : उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) के निर्वाचन 28 एवं 29 नवम्बर 2019 को होने के सम्बंध में आदेश जारी, साथ ही सूचना निर्धारित प्रारुप पर है देना, देखें ।

BEO, BSA, CIRCULAR, ELECTION : उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) के निर्वाचन 28 एवं 29 नवम्बर 2019 को होने के सम्बंध में आदेश जारी, साथ ही सूचना निर्धारित प्रारुप पर है देना,  देखें ।
प्रेषक,
निर्वाचन तिथि 28/29 नवम्बर,2019
शिक्षा निदेशक(बेसिक)उ0प्र0
शिक्षा निरीक्षण अनुभाग
- प्रयागराज।
सेवा में,
1- समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक,
उत्तर प्रदेश।
2- समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश।
3- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश।
पत्रांक निरीक्षण/
/2019-20 दिनांक-
विषय- उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) के निर्वाचन के संबंध में।
महोदय,
उपर्युक्त्त विषयक उत्तर प्रदेश शासन के पत्र 743(1)15-2-14 दिनांक 12-08-2014 के अनुकम में
कार्यालय के पत्रांक 16381-695/2014-15 दिनांक 14 सितम्बर,2014 द्वारा उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ
(खण्ड शिक्षा अधिकारी) के निर्वाचन कराये गये थे। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अक्टूबर,2016 में पूर्ण हो चुका
उक्त कम में शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पत्र संख्या डी0ई0(बी0)/1195/ 2019-20 दिनांक 07-08-2019
द्वारा अधोहस्ताक्षरी को निर्वाचन कराये जाने का निर्देश दिया गया है। प्रादेशिक विद्यालय निरीक्षक संघ के
कार्यकारिणी के चुनाव हेतु प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक, डायट-लखनऊ को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है,
तथा निर्वाचन स्थल-रानी लक्ष्मीबाई मेमो० इण्टर कालेज, सेक्टर-14 इन्दिरा नगर, लखनऊ एवं निर्वाचन तिथि 28
एवं 29 नवम्बर, 2019 नियत की गयी है, जिसमें उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) के
सभी सदस्यों का प्रतिभाग कराया जाना है। इस संबंध में आपसे अपेक्षा है कि अपने कार्यालय में कार्यरत संघ के
सभी सदस्यों उप निरीक्षक (संस्कृत), उप निरीक्षक(उर्दू) एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की अद्यतन फोटो युक्त
प्रमाणित सूची निम्न प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करायें, जिससे प्रदेश स्तरीय चुनाव सम्पन्न कराये जा
सके। सभी सदस्यों की जनपदवार सदस्यता शुल्क रू0 1000-00 (एक हजार रूपये मात्र) जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायें।

उपरोक्त निर्धारित प्रारूप पर सूचना के साथ समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के परिचयय पत्र, नियंत्रक अधिकारी से
प्रतिहस्ताक्षरित कराकर उक्त तिथि में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें, जिससे निष्पक्ष चुनाव कार्यवाही सम्पन्न हो
सके।
___भवदीय
कु० (गोयत्री)
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)
प्रयागराज।
पृष्ठांकन संख्या निरीक्षण/ 2603-10
/2019-20 तदिनांक।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1-वैयक्तिक सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक). शिविर कार्यालय, निशातगंज, लखनऊ।
2-प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक, डायट-लखनऊ (नाम से) को इस आशय से प्रेषित कि उक्त नियत तिथि/स्थान पर
निष्पक्ष चुनाव कार्यवाही सम्पन्न कराने का कष्ट करें।
3-श्री पुष्पेन्द्र जैन, अध्यक्ष,उ०प्र०वि०नि०संघ,सीतापुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीतापुर एवं
4-श्री संजय कुमार शुक्ल, अध्यक्ष, उ०प्र०वि०नि०संघ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाराबंकी ।
5-श्री अजय तिवारी, निवर्तमान महामंत्री, प्रदेशिक विद्यालय निरीक्षक संघ।
6-गार्ड पत्रावली।

कु० (गायत्री)
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)
प्रयागराज।


Post a Comment

0 Comments