NCTE, TRAINING : पात्रता के फेर में फंसे देश के करीब 12 लाख शिक्षक, एनसीटीई ने 18 माह का प्रशिक्षण शिक्षकों की न्यूनतम अर्हता में नहीं किया शामिल, ’बिहार से शुरू हुई समस्या, दूसरे राज्यों में भी दिखी सुगबुगाहट
पात्रता के फेर में फंसे करीब12 लाख शिक्षक
हालांकि इस सब के बीच देश भर के इन अप्रशिक्षित शिक्षकों को यह विशेष कोर्स कराने वाली मानव संसाधन विकास मंत्रलय की संस्था एनआइओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। संस्थान का कहना है कि उनकी डीईएलएड के कोर्स में कोई कमी नहीं है। वह डीईएलएड के दो साल के कोर्सो जैसी ही है। सरकार ने शिक्षकों के शिक्षण अनुभव को देखते हुए उन्हें राहत देते हुए 18 महीने में कराया है। जिसे एनसीटीई की भी मंजूरी है। ऐसे में वह इसके आधार पर कहीं भी नौकरी करने के लिए पात्र हैं। वहीं इस विवाद के बढ़ने पर एनसीटीई ने चुप्पी साध ली है। खास बात है कि अप्रशिक्षित शिक्षकों के इस प्रशिक्षण में निजी और सरकारी दोनों ही स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल थे। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा थे। वहीं इस पूरे विवाद की शुरुआत भी बिहार में शिक्षकों की भर्ती से शुरू हुई।
बिहार से शुरू हुई समस्या, दूसरे राज्यों में भी दिखी सुगबुगाहट 18 माह का प्रशिक्षण शिक्षकों की न्यूनतम अर्हता में नहीं किया शामिल
0 Comments