MHRD, SCHOOL : स्कूलों में पोषण वाटिका बनेगी, किसान बागवानी के गुर सिखाएंगे, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली छात्रों को शहरीकरण और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के प्रभाव के बारे जागरूक करने को कहा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में पोषण वाटिका (किचेन गार्डन) स्थापित करने का सुझाव दिया है। इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों को शहरीकरण एवं पर्यावरण संबंधी मुद्दों के प्रभाव के बारे जागरूक करने को कहा है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव आरसी मीणा ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं शिक्षा सचिवों को को पत्र लिखा है । इसमें कहा है कि पोषण वाटिका कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए स्कूल किसानों को भी आमंत्रित कर सकते हैं। ताकि, नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जा सके । साथ ही छात्रों को पोषण वाटिका में सब्जियां, फल उगाने के लिए प्रेरित किया जा सके। किसान छात्रों को बागवानी के गुर भी सिखाएंगे। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में पोषण वाटिका या किचेन गार्डन स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर लिए गए हैं।
कहीं भी स्थापित हो सकती है पोषण वाटिका
0 Comments