logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

FAKE : एसआइटी ने भेजी दो हजार रोल नंबर की सूची

FAKE : एसआइटी ने भेजी दो हजार रोल नंबर की सूची


जासं, आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएड की तर्ज पर बीए में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने निकलकर आ रहा है। पूर्व में दो सौ संदिग्ध रोल नंबर चिह्नित करने वाली एसआइटी ने अब दो हजार रोल नंबर की एक सूची विवि को भेजी है। चार्ट से मिलान करने पर इसमें अधिकतर रोल नंबर जनरेट (बिना पढ़ाई के फर्जी तरह से बनी मार्क्‍सशीट) निकल रहे हैं। विवि प्रशासन द्वारा पूरी रिपोर्ट दीवाली के छुट्टियों के बाद एसआइटी के पास भेज दी जाएगी।

हाईकोर्ट के निर्देशन में विवि के बीएड सत्र 2005 के फर्जीवाड़े की जांच सबसे पहले सीबीसीआइडी को दी गई थी। सीबीसीआइडी जांच में विफल रही। इसके बाद यह जांच एसआइटी को सौंपी गई। एसआइटी ने करीब पांच हजार रोल नंबर (जनरेट और नंबर बढ़ने वाले) पकड़े। इसके बाद यह देखा कि इनमें कितने चेहरे शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments