CURCULAR, PRERNA APP : अवस्थापनात्मक विकास संबंधित कार्यों का जियो टैगिंग आधारित फोटोग्राफ्स 'प्रेरणा' ऐप पर अपलोड करने के सम्बन्ध में।
नोट - परिषदीय विद्यालयों में होने वाले अवस्थापनात्मक विकास संबंधित कार्यों का प्रेरणा ऐप पर जियो टैगिंग आधारित सूचना निर्धारित फोटोग्राफ्स के लिए फोटो प्रोटोकॉल का विस्तृत वर्णन संलग्न पत्र में निर्देशित हैं, कृपया संलग्न पत्र को ध्यान से पढ़ते हुए ऑपरेशन कायाकल्प अथवा अन्य योजनाओं में कराए जाने वाले अवस्थापना विकास संबंधी (स्थाई) कार्यों हेतु (जियो टैगिंग) के समय फोटो प्रोटोकॉल के नियमों के मानक को ध्यान में रखते हुए पालन किया जाएगा। प्रेरणा ऐप के माध्यम से फ़ोटो लेते वक्त निम्न तथ्यों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है की:-
(1) फोटोग्राफ इस दिशा एवं कोण से लिया जाएगा कि फोटोग्राफ से संबंधित कार्य इकाई का पूरा हिस्सा प्रदर्शित हो।
(2) फ़ोटो कार्य की पूरी ऊंचाई के साथ ली जाएगी।
(3) फोटोग्राफ स्पष्ट होनी चाहिए तथा इस प्रकार से ली जानी चाहिए कि सूर्य/ प्रकाश फोटो खींचने वाले व्यक्ति के पीछे हो।
अतः समस्त निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए कायाकल्प के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में निहित परिसंपत्तियों की फोटो 15 नवंबर 2019 तक जियो टैगिंग पर अपलोड किया जाना है, उक्त निर्देश को प्रत्येक अध्यापक तक प्रेषित कर उपर्युक्त समय-सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करें।
0 Comments