शिक्षा सेवा अधिकरण को अमली जामा पहनाने को कमेटी गठित, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा संबंधी विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण की स्थापना करने का किया फैसला
शिक्षा सेवा अधिकरण के लिए कमेटी गठित
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उप्र शिक्षा सेवा अधिकरण को अमली जामा पहनाने के इरादे से शासन ने आठ सदस्यीय प्रारंभिक कमेटी गठित की है। यह समिति शिक्षा सेवा अधिकरण में पदाधिकारियों के चयन/नियुक्ति और उसकी कार्य संचालन प्रक्रिया आदि के निर्धारण के लिए नियमावली बनाएगी। कमेटी अपनी सिफारिशें शासन को 15 दिन में उपलब्ध कराएगी। माध्यमिक शिक्षा अनुभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार कमेटी के अध्यक्ष होंगे। राज्यपाल के सेवानिवृत्त सलाहकार एसएस उपाध्याय, सेवानिवृत्त विशेष सचिव जगन्नाथ पाल, संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा शत्रुंजय कुमार सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसके शुक्ला, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा कृष्ण मोहन त्रिपाठी और लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यावसायिक प्रबंध विभाग के प्रो.संजय मेधावी कमेटी के सदस्य बनाये गए हैं।
0 Comments