BED, RESULT : बीएड का रिजल्ट जारी, 23 तक चुनौती दे सकते हैं अभ्यर्थी, आंसर-की के साथ दोनों पेपरों के अंक देख सकते में अभ्यर्थी
बीएड का रिजल्ट जारी, 23 तक दे सकते हैं चुनौती
जासं, बरेली : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परीक्षा आयोजक एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड के दोनों प्रश्न पत्रों के अंकों के साथ आंसर-की जारी की है। अभ्यर्थियों की रैंक जारी नहीं की है। अगली 27-28 मई को फाइनल परिणाम के रूप में रैंक जारी होगी। बहरहाल, अभ्यर्थी 4स्रङ्गी2ि019.्रल्ल पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रुविवि की टीम पिछले कई दिनों से रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा था। पहले 15 फिर 20 मई को परिणाम निकालने की तिथियां तय की गईं। लगातार देरी के बाद प्रशासन ने 21 को अंक-आंसर की जारी करने का निर्णय लिया। अभ्यर्थी इसे अधूरा परिणाम मान रहे हैं। वहीं, प्रशासन का तर्क है कि ऐसा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए किया गया है। प्रोफेसर बताते हैं कि परिणाम तैयार करके सोमवार को ही एजेंसी को भेज दिया गया था।प्रमाण पत्रों की जांच में रही अड़चन : एनसीसी, एनएसएस, खेल के वेटेज और एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्रों में कमियां सामने आई हैं। कइयों के प्रमाण पत्र साफ नहीं थे, तो कुछ के पुराने थे।
0 Comments