PURANI PENSION : कांग्रेस पुरानी पेंशन की पक्षधर, प्रियंका ने कहा जल्द ही नीति स्पष्ट करने के लिए कांग्रेस पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरक घोषणा पत्र जारी करेगी
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आल इंडिया इंजीनियर्स फेडरेशन से मुलाकात में वादा किया कि कांग्रेस पुरानी पेंशन की पक्षधर है। इस बारे में शीघ्र ही अपनी नीति स्पष्ट करने के लिए कांग्रेस पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरक घोषणा पत्र जारी करेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी बिजली सेक्टर में सार्वजनिक क्षेत्र की किसी भी संपत्ति को निजी घरानों को देने का विरोध करेगी। साथ ही बिजली सेक्टर में सार्वजनिक क्षेत्र के महत्व को देखते हुए इसे सुदृढ़ किया जाएगा।
0 Comments