logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DELED, RESULT : डीएलएड के दो सेमेस्टर की परीक्षा में 83 हजार फेल, 2017-18 का रिजल्ट, साढ़े तीन लाख से अधिक ने दिया परीक्षा

DELED, RESULT : डीएलएड के दो सेमेस्टर की परीक्षा में 83 हजार फेल, 2017-18 का रिजल्ट, साढ़े तीन लाख से अधिक ने दिया परीक्षा

प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षक तैयार करने वाले डीएलएड कालेजों की पढ़ाई की कलई फिर खुल गई है। डीएलएड 2018 प्रथम सेमेस्टर व डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में प्रदेश के 83 हजार से अधिक प्रशिक्षु फेल हो गए हैं। इम्तिहान में करीब साढ़े तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार देर शाम रिजल्ट जारी किया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड 2018 प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए 1,65,371 ने पंजीकरण कराया। उनमें से 1,63,541 परीक्षा में शामिल हुए। 1830 गैरहाजिर रहे, 664 का रिजल्ट अपूर्ण है। वहीं, 1,17,622 उत्तीर्ण और 45,255 अनुत्तीर्ण हुए हैं। डीएलएड प्रशिक्षण 2017 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 1,75,398 ने पंजीकरण कराया। 1316 अनुपस्थित व 778 का रिजल्ट अपूर्ण है। 1,45,427 उत्तीर्ण और 27,875 फेल हुए हैं, वहीं दो प्रशिक्षुओं को अनुचित साधन के साथ पकड़ा गया। ऐसे ही डीएलएड प्रशिक्षण 2017 प्रथम सेमेस्टर आंशिक व अवशेष परीक्षा के लिए 44,201 ने पंजीकरण कराया, 43,398 परीक्षा में शामिल हुए। 746 गैरहाजिर व 572 का रिजल्ट अपूर्ण है। परीक्षा में 32,950 उत्तीर्ण और 9,933 अनुत्तीर्ण हुए हैं। सचिव ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण 2013 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर आंशिक, 2014 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर अवशेष व आंशिक, 2015 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर अवशेष व आंशिक, सीटी (शिशु शिक्षा) बैच 2014, पुस्तकालय विज्ञान प्रमाणपत्र परीक्षा 2019 का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रशिक्षु उसे वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments