BED : 12वीं के बाद शिक्षक बनने की राह देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, इंटीग्रेटेड बीएड कार्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदन जल्द
नई दिल्ली। 12वीं की परीक्षा के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम की जगह इंटीग्रेटेड बीएड का कोर्स के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। .
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (इंटीग्रेटेड बीएड) के नियमन से जुड़ी संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है। एनसीटीई के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि नवंबर में जारी अधिसूचना में उच्च शिक्षा संस्थानों में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू करने के लिए कम से कम 3000 वर्ग मीटर जमीन और 2000 वर्ग मीटर निर्माण का प्रावधान किया गया था। .
पहले से चल रहे एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षण संस्थानों के लिए अतिरिक्त शर्त जोड़ते हुए उन्हें अतिरिक्त 500 वर्ग मीटर जमीन की व्यवस्था करने का नियम बना दिया गया था। ये संस्थान इस नियम का विरोध कर रहे थे।
0 Comments