ALLAHABAD HIGHCOURT, SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में पासिंग मार्क में कटआफ को लेकर 40/45 फीसदी पर दिनांक 29 मार्च 2019 को दिये गये आदेश की पूरी प्रति क्लिक कर करें डाउनलोड और देखें ।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के जज श्री प्रकाश पांडिया जी ने लखनऊ खण्ड पीठ के सिंगल बेंच के वरिष्ठ जज श्री राजेश सिंह चौहान जी के द्वारा 69000/- शिक्षक भर्ती परीक्षा में पासिंग मार्क में कट आफ को लेकर 40/45 फीसदी पर दिनांक - 29 मार्च को दिये गये आदेश के क्रम में, जज पांडिया जी ने भी दिनांक - 03 अप्रैल को अपना फैसला डिलीवर कर दिये हैं, इस तरह से अब दोनों न्यायालय में 69000/- शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने पर लगा स्टेटस को, हट चुका है, अब पीएनपी उक्त परिणाम निकाल करके अति शीघ्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं, और किसी भी प्रकार की कानूनी बाधा भी समाप्त हो चुकी हैं।
0 Comments