SHIKSHAMITRA : 62 की उम्र तक सेवा में रहेंगे शिक्षामित्र, मुख्यमंत्री से मिले शिक्षामित्र संगठन के नेता
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बृहस्पतिवार को यहां लोग भवन में शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बैठक में मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किए जाने संबंधी र्चचा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षामित्रों को 62 वर्ष तक की सेवा में रखा जाएगा। शिक्षा मित्रों के बिना शिक्षण व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू नहीं हो सकती।उन्होंने वेतन अथवा मानदेय शब्द का प्रयोग न करते हुए यह बात दोहराई कि सरकार शिक्षा मित्रों को अध्यापक बनने पर जो पैसा मिलता था इतना तो नहीं दे सकते, पर काफी कुछ वृद्धि की तैयारी चल रही है। सारे कायरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में जितेंद्र शाही के साथ लखनऊ जिला अध्यक्ष उमेश पांडे , लखनऊ महानगर अध्यक्षा समीक्षा रस्तोगी तथा कुंज विशाल भी शामिल थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार खुद मौजूद रहे।
0 Comments