logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL, SAFETY, CHILD PROTECTION : सरकारी स्कूलों के सुरक्षा बंदोबस्त पर केंद्र सख्त

SCHOOL : सरकारी स्कूलों के सुरक्षा बंदोबस्त पर केंद्र सख्त

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े इंतजाम को लेकर केंद्र ने एक बार फिर राज्यों को चेताया है। साथ ही उन्हें स्कूलों की सुरक्षा को लेकर जारी की गई नेशनल स्कूल सेफ्टी पालिसी के तहत जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे पहले केंद्र ने सभी राज्यों से स्कूलों की सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्री वाल बनाने के भी निर्देश दिए थे। सरकार ने स्कूलों की सुरक्षा को लेकर यह निर्देश उस समय दिए हैं, जब स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। इसके तहत स्कूलों में सेफ्टी पालिसी के तहत भवन की छतों की मरम्मत कराने और टूटे फर्नीचर नहीं रखने जैसे निर्देश शामिल हैं। इसके अलावा स्कूलों में आग से बचाव आदि की पूरी तैयारी रखने और आपात स्थिति में मदद के लिए सक्षम अधिकारी से संपर्क के लिए स्कूलों में उनके मोबाइल नंबर दर्ज कराने जैसे निर्देश शामिल हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, राज्यों से स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम न होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। 

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े इंतजाम को लेकर केंद्र ने एक बार फिर राज्यों को चेताया है। साथ ही उन्हें स्कूलों की सुरक्षा को लेकर जारी की गई नेशनल स्कूल सेफ्टी पालिसी के तहत जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे पहले केंद्र ने सभी राज्यों से स्कूलों की सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्री वाल बनाने के भी निर्देश दिए थे। सरकार ने स्कूलों की सुरक्षा को लेकर यह निर्देश उस समय दिए हैं, जब स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। इसके तहत स्कूलों में सेफ्टी पालिसी के तहत भवन की छतों की मरम्मत कराने और टूटे फर्नीचर नहीं रखने जैसे निर्देश शामिल हैं। इसके अलावा स्कूलों में आग से बचाव आदि की पूरी तैयारी रखने और आपात स्थिति में मदद के लिए सक्षम अधिकारी से संपर्क के लिए स्कूलों में उनके मोबाइल नंबर दर्ज कराने जैसे निर्देश शामिल हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, राज्यों से स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम न होने की शिकायतें मिलती रहती हैं।

Post a Comment

0 Comments