logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ELECTION, SCHOOL : स्कूलों में चलेगी चुनावी पाठशाला, शिक्षा विभाग व प्रशासन के अधिकारी लोगों को पोस्टर व बैनर के जरिए करेंगे जागरूक

ELECTION, SCHOOL : स्कूलों में चलेगी चुनावी पाठशाला, शिक्षा विभाग व प्रशासन के अधिकारी लोगों को पोस्टर व बैनर के जरिए करेंगे जागरूक

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन चुनावी पाठशाला का भी सहारा लेगा। जिले की हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों में इस कार्यशाला का आयोजन होगा। वहां बच्चे बड़ों से मतदान करने की अपील करेंगे और शिक्षा विभाग व प्रशासन के अधिकारी लोगों को पोस्टर व बैनर के जरिए जागरूक करेंगे।

पाठशालाओं के आयोजन के लिए डीएम कौशलराज शर्मा ने सीडीओ मनीष बंसल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीडीओ ने पाठशाला के आयोजन को लेकर बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अवनीश सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव पाठशाला के आयोजन के लिए कई विभागों को जोड़ा गया है।

Post a Comment

0 Comments