DEARNESS ALLOWANCE : डीए को लेकर वित्त विभाग में रही गहमागहमी
राब्यू, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को बीती जनवरी से तीन फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद रविवार को सूबे के लाखों कर्मचारी इस बारे में शासनादेश जारी होने की प्रतीक्षा करते रहे। कर्मचारियों को बढ़ी दर से डीए का भुगतान करने के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिलने की प्रत्याशा में रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद वित्त विभाग के संबंधित अधिकारी सचिवालय आये और शाम तक इंतजार करते रहे। केंद्र सरकार ने नौ फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद कर दिया है।
0 Comments