logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SPORT, GRANT : परिषदीय विद्यालयों में बढेंगी खेलकूद की गतिविधियां, शासन ने खेलकूद सामग्री के लिए प्राथमिक में 5000 और उच्च प्राथमिक में भेजे 10000 रूपये ।

SPORT, GRANT : परिषदीय विद्यालयों में बढेंगी खेलकूद की गतिविधियां, शासन ने खेलकूद सामग्री के लिए प्राथमिक में 5000 और उच्च प्राथमिक में भेजे 10000 रूपये ।

परिषदीय स्कूलों में बढ़ेंगी खेलकूद गतिविधियां

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें खेलकूद की सामग्री मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए हर प्राथमिक सकूल में 5000 रुपये और उच्च प्राथमिक स्कूल में 10000 रुपये की खेल सामग्री खरीदने का निर्देश दिया गया है। खेल सामग्री खरीदने के लिए पहली किस्त के तौर पर सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कुल 5113.47 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है जो कि कुल रकम का 50 प्रतिशत है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना के तहत यह धनराशि मंजूर की थी।

स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय ने सभी बीएसए को विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्कूल में उपलब्ध खेल के मैदान के अनुसार ही खेल सामग्री खरीदी जाए। खेलकूद सामग्री के चयन में स्थानीय सतर पर खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है। जिन स्कूलों में खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है, उनमें इनडोर गेम को ध्यान में रखकर ही खेल सामग्री खरीदने के लिए कहा गया है।


Post a Comment

0 Comments