SPORT, GRANT : परिषदीय विद्यालयों में बढेंगी खेलकूद की गतिविधियां, शासन ने खेलकूद सामग्री के लिए प्राथमिक में 5000 और उच्च प्राथमिक में भेजे 10000 रूपये ।
परिषदीय स्कूलों में बढ़ेंगी खेलकूद गतिविधियां
स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय ने सभी बीएसए को विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्कूल में उपलब्ध खेल के मैदान के अनुसार ही खेल सामग्री खरीदी जाए। खेलकूद सामग्री के चयन में स्थानीय सतर पर खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है। जिन स्कूलों में खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है, उनमें इनडोर गेम को ध्यान में रखकर ही खेल सामग्री खरीदने के लिए कहा गया है।
0 Comments