logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PRIMARY SCHOOL, BSA, INSTRUCTION : प्राइमरी के बच्चों के लिए क्वेश्चन बैंक, संयुक्त निदेशक (एसएसए) ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश, 30 सितंबर तक भेजने होंगे क्वेश्चन

PRIMARY SCHOOL, BSA : प्राइमरी के बच्चों के लिए क्वेश्चन बैंक, संयुक्त निदेशक (एसएसए) ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश, 30 सितंबर तक भेजने होंगे क्वेश्चन

एनबीटी, लखनऊ : माध्यमिक स्कूलों की तर्ज पर अब बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों के बच्चों के लिए क्वेश्चन बैंक तैयार किया जाएगा। इसके लिए इन स्कूलों के शिक्षक कक्षा एक से आठ तक सिलेबस के आधार पर क्वेश्चन तैयार करेंगे। ये सभी क्वेश्चन ई-मेल आईडी questionquestupscert@gmail.com पर भेजने होंगे। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक (एसएसए) अजय कुमार सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

30 सितंबर तक भेजने होंगे क्वेश्चन

संयुक्त निदेशक (एसएसए) अजय कुमार सिंह के मुताबिक जिन शिक्षकों के प्रश्न किसी भी गतिविधि, कार्यक्रम, प्रशिक्षण, प्रतियोगिता और परीक्षा में उपयोग किए जाएंगे, उन सभी शिक्षकों को एससीईआरटी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्वेश्चन तैयार करके भेजने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। इसके बाद इन प्रश्नों का परीक्षण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments