पीएम ने दूसरी कक्षा की छात्र को भेजा पत्र
जासं, लखनऊ : सीएमएस, अलीगंज में कक्षा दो में पढ़ने वाली छात्र अपूर्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजी थीं। इसपर अपूर्वा को प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। देश की आम जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में भी अवगत कराया है। अपूर्वा ब्लॉग पर भी बहुत सक्रिय हैं। अपूर्वा के पिता कृष्ण कुमार यादव लेखक व भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। अपूर्वा को प्रधानमंत्री ने 31 जनवरी को भेजे गए अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारे कड़े प्रयासों से देश स्वच्छता से विकास की राह पर चल रहा है। स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है। हमने सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत को आर्थिक रूप से पिछड़े 50 लाख लोगों की जरूरतों को देखते हुए लॉन्च किया।
0 Comments