logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ENGLISH MEDIUM SCHOOL,  : बेसिक शिक्षा विभाग अंग्रेजी माध्यम के 10 हजार प्राथमिक स्कूल और बढ़ेंगे

ENGLISH MEDIUM SCHOOL,  : बेसिक शिक्षा विभाग अंग्रेजी माध्यम के 10 हजार प्राथमिक स्कूल और बढ़ेंगे



अंग्रेजी माध्यम के 10 हजार प्राथमिक स्कूल बढ़ेंगे

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग अगले शैक्षिक सत्र से प्रदेश में 10 हजार और प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करेगा। फिलहाल विभाग पांच हजार प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित कर रहा है। अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले स्कूल प्रदेश के हर ब्लॉक में संचालित किये जाएंगे।

अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे जाएंगे। शिक्षकों की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के बाद उन्हें इन स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। अक्सर यह बात आती थी कि निजी स्कूल अंग्रेजी माध्यम से संचालित होते हैं, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला उनमें कराने के लिए आकर्षित होते हैं। इसी को ध्यान में रखकर विभाग ने पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का फैसला किया, विभाग का यह प्रयोग सफल रहा।

Post a Comment

0 Comments