logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

OPRF, STRIKE, UPPSS: कर्मचारियों की महाहड़ताल छह फरवरी से,  21 जनवरी से शुरू होगा आन्दोलन, मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द शर्मा, संयोजक हरि किशोर तिवारी, पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी

STRIKE, UPPSS, OPRF : कर्मचारियों की महाहड़ताल छह फरवरी से,  21 जनवरी से शुरू होगा आन्दोलन, मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द शर्मा, संयोजक हरि किशोर तिवारी, पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊ । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के 40 लाख कर्मचारी, शिक्षक, सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को महा हड़ताल की घोषणा कर दी। छह से 12 फरवरी तक होने वाली हड़ताल को प्रदेश के अधिकतर बड़े कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया है। यह ऐलान कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने किया है।

लखनऊ में मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द शर्मा , संयोजक हरि किशोर तिवारी, पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आंदोलन 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। धरना-प्रदर्शन से शुरू होने वाला आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल तक जारी रहेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार के अफसरों ने दो महीने तक कर्मचारी नेताओं को पेंशन के नाम पर केवल गुमराह किया। 
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप उसे पूरा समय दिया जा चुका है। सरकार पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनाई गई समिति से उच्च न्यायालय को भी अवगत करा चुकी है। पत्रकारों से बाचतीच में शिक्षक दल के नेता महेन्द्र नाथ राय, अटेवा के मंत्री प्रदीप सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय सिंह, शिव शंकर पाण्डेय, सुधांशु मोहन, अधिकारी महापरिषद के प्रधान महासचिव डॉ. एसके सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, संजीव गुप्ता, मनोज कुमार श्रीवास्तव, बीएस डोलिया मौजूद रहे। 
आंदोलन का कार्यक्रम घोषित
-21 जनवरी को जिलों में धरना प्रदर्शन 
-28 जनवरी को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर मशाल जुलुस 
-छह से 12 फरवरी तक साप्ताहिक ऐतिहासिक महाहड़ताल 
-12 फरवरी को ही अग्रिम महाआन्दोलन की घोषणा 
सरकार की ओर से बनाई गई समिति से वार्ता विफल
मंच की पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुई प्रान्तीय रैली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कर्मचारी और शिक्षक नेताओं के प्रतिनिधि और शासन के आला अफसरों की एक आठ सदस्यीय समिति बनाई गई थी। अंतिम चरण की बैठक में मंच के नेताओं के अनुरोध पर मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी को भी इस समिति का नौंवा सदस्य नामिति किया था।  कर्मचारी शिक्षक-अधिकारी मंच की तरफ से डॉ. दिनेश चन्द शर्मा और हरि किशोर तिवारी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था। इन दो माह के अंदर जो भी बैठक हुई उसमें मंच के नेताओं ने अपना पक्ष  पुरजोर तरीके से रखा। समिति से वार्ता विफल रहने पर आंदोलन की घोषणा करना मजबूरी बन गया।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मियों में 6 फरवरी से हड़ताल का किया ऐलान, पुरानी पेंशन बहाली मंच जिलों में 21 जनवरी को करेगा धरना प्रदर्शन

Post a Comment

0 Comments