SHIKSHAK BHARTI, FIR : 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी सेंधमारी, अभ्यर्थियों से 3 से 5 लाख में होता था सौदा, गिरफ्तार सरगना ने कबूला, चयनित कराने का भी लिया था ठेका
सॉल्वरों समेत 29 गिरफ्तार
जेएनएन, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में रविवार को 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा में अभ्यर्थियों को नकल और अपने स्थान पर किसी सॉल्वर से परीक्षा दिलवाना भारी पड़ा। एसटीएफ की टीमों, परीक्षा केंद्र के आंतरिक दल, पर्यवेक्षकों और पुलिस ने अलग-अलग जिलों में 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। सबसे अधिक नौ सॉल्वर लखनऊ में एसटीएफ ने पकड़े, जबकि एसटीएफ ने ही प्रयागराज में सरगना समेत पांच सॉल्वरों को दबोचा है।1एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के मुताबिक रविवार को लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज में छापेमारी की गई। जहां नकल कराने के आरोप में कॉलेज के प्रिंसिपल उमाशंकर सिंह, कक्ष निरीक्षक शाहनूर जहां, विजय मिश्र, बीएस जोशी, अशोक मिश्र, राम इकबाल शुक्ल तथा अभ्यर्थी खुर्शीद आलम व बीरकेस यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपित वाट्सएप और फोन कॉल के माध्यम से परीक्षार्थियों को उत्तर बता रहे थे। गिरोह का सरगना गोसाईगंज थाने में तैनात सिपाही गोपालपुर, प्रतापगढ़ निवासी अरुण सिंह है। आरोपित कॉलेज के बाहर मौजूद था। अरुण का भाई अजय कुमार सिंह भी गिरोह संचालित करता है, जो मेरठ में भूगर्भ जल अधिकारी है। पुलिस उसकी तलाश में है।1कक्ष निरीक्षक गोमतीनगर निवासी शाहनूरजहां नगर पालिका वित्तीय संस्थान विकास बोर्ड में रेवेन्यू इंस्पेक्टर है। वहीं, दयानंद इंटर कॉलेज के कक्षनिरीक्षक अशोक मिश्र निवासी मड़ियांव और व्यवस्थापक राम इकबाल शुक्ल निवासी अशोकनगर को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, डालीगंज निवासी दयाशंकर जोशी उमा देवी संस्थान में शिक्षक है और कक्ष निरीक्षक था, जबकि कक्ष निरीक्षक विजय मिश्र पर्यटन विभाग का कर्मचारी है। उधर, प्रयागराज में एसटीएफ ने गिरोह के सरगना नागेंद्र सिंह, सॉल्वर राजेश यादव, मनोहर शाह, सुवीर कुमार सिंह और शिक्षामित्र सुरेश यादव को गिरफ्तार किया। हालांकि नागेंद्र का साथी विनोद वर्मा व संतोष यादव फरार हो गए। एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार ने बताया, नागेंद्र कौशांबी का निवासी है। सॉल्वर राजेश प्रतापगढ़ के पट्टी सराय गुलामी व मनोहर शाह बिहार के आरा जिले के नवादा क्षेत्र के जोरोमाइल गांव का रहने वाला है। प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के शिक्षामित्र सुरेश ने नागेंद्र को एक लाख रुपये दिया था। उसकी जगह राजेश परीक्षा दे रहा था, जबकि संतोष के स्थान पर मनोहर परीक्षा में बैठा था। एसटीएफ ने सहारा पब्लिक स्कूल करेली, सरोज विद्याशंकर इंटर कॉलेज झूंसी से दोनों गिरफ्तार किया। स्कूल के बाहर खड़े नागेंद्र व सुरेश को भी दबोचा गया।
राजधानी लखनऊ का सिपाही निकला सरगना
वाट्सएप के जरिये करा रहे थे अभ्यर्थियों को नकल
सहायक अध्यापक भर्ती में नकल कराने वाला सॉल्वर गैंग एसटीएफ की हिरासत में
0 Comments