logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CIRCULAR, CUTOFF, GOVERNMENT ORDER : 69 हजार "सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती 2019" में न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में

CIRCULAR, CUTOFF : 69 हजार "सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती 2019" में न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में

सहायक शिक्षक भर्ती की कटऑफ जारी, जनरल कैटेगरी में 65 प्रतिशत वाले होंगे पात्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 पदों के लिए रविवार को आयोजित हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की कट ऑफ सोमवार को जारी कर दी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जहां न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक लाने होंगे वहीं, एससी-एसटी एवं ओबीसी कैटेगरी में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे।  परीक्षा में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नों के आधार पर देखें तो जनरल कैटेगरी में जहां अभ्यर्थी के कम से कम 97 प्रश्न सही होने चाहिए वहीं, रिजर्व कैटेगरी में कम से कम 90 प्रश्न सही होने चाहिए।

हालांकि न्यूनतम अंक हासिल कर लेने भर से ही अभ्यर्थी को नियुक्ति अधिकार नहीं मिलेगा। परिणाम घोषित होने के बाद विभाग द्वारा कुल पदों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी ही अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

Post a Comment

0 Comments