SHIKSHAK BHARTI, ADMIT CARD : 69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 900 से अधिक केन्द्रों पर, प्रवेश पत्र 30 से डाउनलोड होने की उम्मीद
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा करीब 900 से अधिक केंद्रों पर होने की उम्मीद है। प्रयागराज और आगरा मंडलों से परीक्षा केंद्रों की सूची भेजने में विलंब से प्रक्रिया अभी अटकी है, आगरा से लिस्ट आते ही एनआइसी को केंद्र तय करने का जिम्मा सौंपा जाएगा। प्रवेशपत्र 30 दिसंबर से डाउनलोड होने की उम्मीद है।
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी को प्रस्तावित है। यह इम्तिहान प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर ही होना है। समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, करीब चार लाख 46 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं। हालांकि आवेदन करने वाले तमाम ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो भर्ती की शर्ते पूरा नहीं करते हैं, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदनों की जांच अंतिम चरण में चल रही है, जल्द ही अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची भी जारी होगी। यह लिखित परीक्षा भी टीईटी 2018 की तर्ज पर हो रही है। केंद्रों का चयन, आवंटन की क्षमता व अन्य शर्ते लगभग एक जैसी हैं, हर केंद्र पर करीब पांच सौ अधिकतम अभ्यर्थी इम्तिहान दे सकते हैं। अनुमान है कि करीब 900 से अधिक परीक्षा केंद्र बनेंगे, जहां इम्तिहान होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि परीक्षा केंद्र व अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
0 Comments