SHIKSHAK BHARTI : 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन दो माह में पूरा करने का आदेश, समय से पुनर्मूल्यांकन पूरा नहीं तो बचे पद अगली भर्ती में नहीं किए जाएंगे शामिल
दो माह में होगा कॉपियों का पुनमरूल्यांकन
विधि संवाददाता, प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनमरूल्यांकन दो माह में पूरा करा लिया जाएगा। यदि पुनमरूल्यांकन पूरा नहीं हो सका तो बचे पदों को नई भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने यह आश्वासन रावेंद्र सिंह की याचिका की सुनवाई के दौरान दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजित कुमार ने याचिका निस्तारित करते हुए सचिव को अनिरुद्ध नारायण शुक्ल की याचिका पर पारित आदेश के अनुसार याची के मामले में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। याची का कहना है कि उसे स्कैन कॉपी नहीं दी गई। उसे सही जवाब देने के बावजूद अंक नहीं दिए, इसलिए पांच अक्टूबर 2018 के शासनादेश के तहत उसकी कॉपी का पुनमरूल्यांकन किया जाए। कोर्ट ने कहा कि कई ने याचिका लंबित रहने के कारण समय रहते पुनमरूल्यांकन की अर्जी नहीं दी है, ऐसे में उन्हें भी मौका दिया जाए।
0 Comments