logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

RECRUITMENT, SHIKSHAK BHARTI : परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के पूर्व ही बाहर हुए 16344 अभ्यर्थी, संख्या घटकर अब 430479

RECRUITMENT, SHIKSHAK BHARTI : परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के पूर्व ही बाहर हुए 16344 अभ्यर्थी, संख्या घटकर अब 430479

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के पूर्व ही आवेदन पत्रों की जांच के बाद अलग-अलग कारणों से 16344 अभ्यर्थियों का आवेदन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने निरस्त कर दिया है।


जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या घटकर अब 430479 रह गई है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए छह दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे थे। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने में पंजीकरण की अंतिम तारीख 20 से बढ़ाकर 22 दिसंबर की गई और शुल्क 23 दिसंबर तक जमा करवाया गया।

69000 शिक्षक भर्ती के 16344 आवेदन हुए निरस्त, कल जारी होंगे परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 6 जनवरी को होगी परीक्षा

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के पूर्व ही आवेदन पत्रों की जांच के बाद अलग-अलग कारणों से16344 अभ्यर्थियों का आवेदन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने निरस्त कर दिया है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या घटकर अब 430479 रह गई है।

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए छह दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे थे। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने में पंजीकरण की अंतिम तारीख 20 से बढ़ाकर 22 दिसंबर की गई और शुल्क 23 दिसंबर तक जमा करवाया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया कि 24 दिसंबर तक चार लाख 46823 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सभी के आवेदन पत्रों की जांच की गई। इसमें सामने आया कि 12452 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने कई बार आवेदन किया था, उनका अंतिम आवेदन मान्य करके अन्य रद कर दिए गए हैं।

इसी तरह से 2817 आयु गणना में न्यूनतम व अधिकतम की सीमा पार कर रहे थे, 1062 ऐसे अभ्यर्थी मिले जिन्होंने टीईटी में अपेक्षित अंक हासिल नहीं किए थे। ऐसे ही बीएलएड में तय प्रतिशत से कम अंक पाने वाले 13 अभ्यर्थियों सहित कुल 16344 के आवेदन रद कर दिए गए हैं। परीक्षा नियामक कार्यालय की तरफ से बताया गया कि लिखित परीक्षा से रिजेक्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं, साथ ही आवेदन निरस्त होने का कारण भी वेबसाइट पर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments