RECRUITMENT, ALLAHABAD HIGHCOURT : 'असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा में दो महीने में पूरा होगा पुनर्मूल्यांकन', परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव ने हाईकोर्ट की दी जानकारी
एनबीटी ब्यूरो, प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन दो महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। अगर पुनर्मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका तो बचे पदों को नई भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव ने यह आश्वासन रावेन्द्र सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट को दिया।
इसके साथ ही जस्टिस अजित कुमार ने याचिका निस्तारित करते हुए सचिव को अनिरुद्ध नारायण शुक्ल की याचिका पर पारित आदेश के अनुसार याची के मामले में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। याची का कहना था कि उसे स्कैन कॉपी नहीं दी गई। उसे सही जवाब देने के बावजूद अंक नहीं दिए गए हैं। इसलिए 5 अक्टूबर 2018 के शासनादेश के तहत उसकी कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए।
'सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दें'
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को निर्देश दिया है कि सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा की अंतिम तिथि 20 दिसंबर के मद्देनजर या तो सभी अभ्यर्थियों को प्रोविजनल रूप से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए या फिर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी जाए। कोर्ट ने इसके लिए पुनरीक्षित परिणाम जारी करने का आदेश दिया है।
'असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा में दो महीने में पूरा होगा पुनर्मूल्यांकन'
0 Comments