PURANI PENSION, STRIKE : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्यकर्मी भरेंगे जेल, कर्मचारी महासंघ का 8 व 9 को हड़ताल का ऐलान, पीएम-सीएम को पोस्टकार्ड भेजकर लगायी जा रही गुहार
लखनऊ। उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से पुरानी पेंशन बहाली सहित 14 सूत्रीय मांगो के लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी शासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं होने से अब आठ व नौ जनवरी को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है। सरकार व शासन में बैठे आला अफसरों के रवैये से क्षुब्द कर्मचारियों ने आठ व नौ जनवरी को हड़ताल की जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि महासंघ ने एक बार फिर से संघर्ष की रणनीति बनाई गई है। महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में मण्डलों व जनपदों को मजबूत किए जाने की जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम-सीएम को पोस्टकार्ड भेजकर लगायी जा रही गुहार
लखनऊ (एसएनबी)। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कर्मचारियों के विभिन्न संगठन शासन व सरकार पर अपने-अपने तरीके से दबाव बनाने में जुटे हैं। एक संगठन ने जहां जनवरी के प्रथम सप्ताह में बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया तो उसके दूसरे दिन ही एक अन्य संगठन ने पुरानी पेंशन की बहाली नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन की धमकी दे डाली है। यही नहीं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर इस संगठन के कर्मचारी-शिक्षक प्रतिनिधियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘‘पोस्टकार्ड’ भेजने का अभियान भी जारी कर रखा है।संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उत्तर प्रदेश व एस-4 के महासचिव आरके निगम ने बताया कि समिति द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाये जा रहे आंदोलन में तेजी आयी है। उन्होंने बताया कि आलम यह है कि प्रधानमंत्री के ‘‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए पिछले दिनों इतनी भारी मात्रा में संदेश भेजे गये कि टोल फ्री दूरभाष नम्बर जाम हो गया और नंबर गलत होने का रिकार्डेड संदेश आने लगा।श्री निगम के साथ ही समति के प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर छह जनवरी को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ तथा 21 जनवरी से 5 फरवरी तक जनपदों में होने वाले ‘‘जेल भरो आंदोलन’ का कार्यक्रम तय हुआ है। इसकी रणनीति बनाने के लिए संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उ.प्र. के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं घटक संगठनों के प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री की बैठक 30 दिसम्बर (रविवार) को दारुलशफा कार्यालय में एसपी तिवारी की अध्यक्षता में होगी। जिसमें आंदोलन की तैयारियों एवं पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सरकार के रवैये पर विचार-विमर्श कर आगे के कार्यक्रम की घोषणा होगी।
0 Comments