FEES, TRAINEE TEACHERS : शासनादेश के बाद भी तय समय पर फीस वापसी नहीं
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : सपा शासनकाल में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए जमा की गई फीस वापस पाने के लिए अभ्यर्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य अब तक आवेदनों का मिलान पूरा नहीं कर सके हैं, इसीलिए परिषद से अभी तक किसी जिले ने फीस वापसी के लिए मांग पत्र नहीं भेजा है। ऐसे में समय सारिणी के अनुसार फीस सीधे खाते में भेजना संभव नहीं होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया बसपा शासनकाल में शुरू हुई थी। 2012 में अखिलेश यादव के कार्यकाल में यह भर्ती एकेडमिक मेरिट पर करने के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे गए। हजारों अभ्यर्थियों ने अलग-अलग जिलों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किया।
0 Comments