logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ALLAHABAD HIGHCOURT, UPTET : टीईटी 2018 मामले में आज हुई सुनवाई का कोर्ट का ऑर्डर आया, देखें आर्डर कॉपी

ALLAHABAD HIGHCOURT, UPTET : टीईटी 2018 मामले में आज हुई सुनवाई का कोर्ट का ऑर्डर आया, देखें आर्डर कॉपी

टीईटी 2018 मामले की सुनवाई के बाद आज दिनांक 18 दिसंबर का अन्तरिम ऑर्डर अपलोड हो चुका है।जिसमे निम्न पर राहत मिलने हेतु सम्भावित आदेश पारित हुआ है-

1-उर्दू भाषा टी ई टी अभ्यर्थियों को 1 अंक समान रूप से मिलेगा क्योंकि उर्दू भाषा के प्रश्न में ही वर्तनी की अशुद्धि है।

2- संस्कृत भाषा के विवादित प्रश्न को एक्सपर्ट द्वारा कल 10 बजे अपनी ओपिनियन देने का समय निर्धारित किया गया है।

3- पखावज और पहिया पर भी निर्णय कल लिया जाएगा। याचिकाकर्ता के वकील की बहस ऑन रेकॉर्ड ले ली गयी है।

4- अन्योक्ति अलंकार उत्तर वाले प्रश्न को भी कल तय किया जाएगा।

5- शरीर का तापमान 98.4 सही है या 98.6 सही है इस पर भी निर्णय कल होगा।

6. राष्ट्रीय महिला आयोग का वर्तमान अध्यक्ष को लेकर, आउट आफ कोर्स.. का है? 

याचिकाकर्ताओं के  वकीलों ने कोर्ट को अवगत करा दिया है कि सर्वर बैठ गया है। अगर हिंदी /संस्कृत में नम्बर बड़े तो आवेदन तिथि भी बढ़ेगी।

नोट :- नम्बर बढ़ने की सम्भावना तो है पर कम होने की सम्भावना नहीं तो निश्चिन्त रहें ।



Post a Comment

0 Comments