STAY, HIGHCOURT : 12460 सहायक अध्यापक भर्ती की पूरी प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश पर लखनऊ खण्ड पीठ की डबल बेंच ने स्टे देते हुए कार्यरत शिक्षकों को दी बड़ी राहत
कार्यरत शिक्षक नही हटेंगे
हाल ही में लखनऊ खण्ड पीठ की सिंगल बेंच के जज इरशाद अली जी ने 12460 सहायक अध्यापक भर्ती की पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था और सरकार को आदेशित किया था कि ये भर्ती नए सिरे से 3 महीने में फिर से पूरी की जाए ।
इस आदेश की वजह से पिछले 7 महीने से कार्यरत शिक्षक प्रभावित हो रहे थे।
लेकिन आज लखनऊ खण्ड पीठ की डबल बेंच ने उस आदेश पर स्टे देते हुए कार्यरत शिक्षकों को बड़ी राहत दी है।
बताते चलें कि ये भर्ती सपा सरकार में दिसम्बर 2016 में आई थी जिसमे 51 जिलों के अभ्यर्थियों को मई में नियुक्त पत्र मिल चुका था और वो विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन अचानक से सिंगल बेंच ने पूरी प्रक्रिया ही रदद् कर दी थी।
लेकिन आज करीब 5000 शिक्षकों को डबल बेंच ने राहत देते हुए सिंगल बेंच के आदेश को स्टे दे दिया।
ये रहा आज का आदेश
0 Comments