logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, WEBSITE : टीईटी का सर्वर शटडाउन से अभ्यर्थी बेहाल, वेबसाइट पूरी तरह ध्वस्त रजिस्ट्रेशन भी ठप

इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतें रविवार शाम तक भी दूर नहीं हो सकीं। एनआइसी के सर्वर पर अत्यधिक लोड और वेबसाइट पूरी तरह ध्वस्त होने से अभ्यर्थियों को यह डर सताने लगा है कि सोमवार तक तकनीकी गड़बड़ी दूर भी कर ली गई तो कुल बचे तीन दिनों में सुचारु रूप से वे आवेदन कर पाएंगे या नहीं।

वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय और एनआइसी के अधिकारी देर शाम तक सर्वर की क्षमता बढ़वाने में जुटे रहे। टीईटी में आवेदन एक सप्ताह से नहीं हो पा रहा है। 23 सितंबर तक किसी तरह तीन लाख आवेदन जमा हो सके और करीब छह रजिस्ट्रेशन हुए थे। इसके बाद से ही वेबसाइट ध्वस्त हो गई तो रजिस्ट्रेशन भी ठप हो गए।

Post a Comment

0 Comments