logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, RESULT : यूपी टीईटी 2018 का रिजल्ट परीक्षा होने के बाद सिर्फ 16 दिन में आएगा रिजल्ट

UPTET : यूपी टीईटी 2018 का रिजल्ट परीक्षा होने के बाद सिर्फ 16 दिन में आएगा रिजल्ट


वरिष्ठ संवाददाता,इलाहाबाद । UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) में 2277559 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जबकि 131201 अंतिम रूप से फार्म जमा कर चुके थे।  यह संख्या अब तक की सभी परीक्षाओं में सर्वाधिक है। आपको बता दें कि इतने अभ्यार्थियों के नतीजे महज 16 दिन में जारी किए जाएंगे। ऐसे में इतने कम समय में परिणाम देना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 


देख सकेंगे upbasiceduboard.gov.in

चार नवंबर को परीक्षा होने के महज 16 दिन बाद 20 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा जो अपने आप में रिकार्ड है। इससे पूर्व 15 अक्टूबर 2017 को आयोजित टीईटी का परिणाम 30 नवंबर को घोषित होना था लेकिन प्रश्नों को लेकर हुए विवाद के कारण 15 दिन बाद 15 दिसंबर 2017 को रिजल्ट जारी किया गया था। सोनिका देवी के मामले में कॉपी बदलने की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23 फेल अभ्यर्थियों के पास होने के कारण भी परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठ रहे हैं। 

11 दिन में आया था पहली टीईटी का परिणाम

यूपी में 13 नवंबर 2011 को पहली बार आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम महज 11 दिन में घोषित हो गया था। पहली बार यूपी बोर्ड ने परीक्षा कराई थी। 25 नवंबर 2011 को परिणाम घोषित हुआ। लेकिन उसके बाद जो बवाल शुरू हुआ तो तत्कालीन निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी तक हो गई। यही कारण है कि टीईटी का परिणाम घोषित करने के लिए सिर्फ 16 दिन का समय मिला है।

Post a Comment

0 Comments