UPTET, ONLINE APPLICATION : यूपीटीईटी 2018 के लिए 18 लाख से अधिक आवेदन, अभी और बढ़ सकती है यह संख्या
इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 लाख से अधिक हो गए हैं। परीक्षा शुल्क व ऑनलाइन आवेदन मध्यरात्रि 12 बजे तक चलेंगे ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बुधवार को वेबसाइट से आवेदन का प्रिंट निकाल सकते हैं। टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई। इस बार वेबसाइट ने अफसर व अभ्यर्थियों को खूब छकाया। आठ दिन तक सर्वर ने कार्य नहीं किया, दो-दो वेबसाइट चलानी पड़ी और एक बार पंजीकरण व दो बार आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ानी पड़ी। इस दौरान 22 लाख 77 हजार 559 पंजीकरण हुए और मंगलवार देर शाम तक 18 लाख नौ हजार बारह आवेदन किए जा चुके थे।
0 Comments