logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET : यूपीटेट 2018 अंतिम तिथि तक 2277559 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, आज फीस जमा कराने का आखिरी दिन

UPTET : यूपीटेट 2018 अंतिम तिथि तक 2277559 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, आज फीस जमा कराने का आखिरी दिन


वरिष्ठ संवाददाता,इलाहाबाद । चार नवंबर को प्रस्तावित टीईटी, छात्रसंख्या के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रहा है। अंतिम तिथि तक 2277559 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जबकि 131201 अंतिम रूप से फार्म जमा कर चुके थे। यह संख्या अब तक की सभी परीक्षाओं में सर्वाधिक है। आज आवेदन शुल्क जमा कराने का आखिरी दिन है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि नये यूआरएल एड्रेस <http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx> पर जाकर अभ्यर्थी आसानी से फीस जमा कर सकते हैं।


8 अक्टूबर तक जमा होगी फीस
अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए शनिवार शाम को फीस भुगतान के लिए नया सर्वर लगाया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि विशेषज्ञों ने यूआरएल में बदलाव कर नया सर्वर लगाया है जिससे फीस भुगतान में हो रही परेशानी दूर की जा सके। संशोधित आदेश में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है।

पिछले साल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए क्रमश: 3,49,192 व 6,27,568 कुल 976760 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जबकि 2018 के टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 22 लाख के पार पहुंच गया है।  वर्तमान हालात में यह चुनौती और बड़ी साबित होगी क्योंकि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है।

चुनाव से पहले भर्ती के दबाव में मिला कम समय
2019 के आम चुनाव से पहले प्रदेश सरकार प्राथमिक स्कूलों में 95 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति करना चाह रही है। सरकार ने दिसंबर 2018 तक टीईटी व सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा कराने की डेडलाइन तय की है।

Post a Comment

0 Comments