logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA, AGITATION : शिक्षामित्र 25 व 26 को करेंगे चाक डाउन, 10 नवम्बर को विधानभवन के घेराव को कसी कमर

SHIKSHAMITRA, AGITATION : शिक्षामित्र 25 व 26 को करेंगे चाक डाउन, 10 नवम्बर को विधानभवन के घेराव को कसी कमर

लखनऊ । सूबे के परिषदीय स्कूलों में अध्यापनरत शिक्षामित्र 25 व 26 अक्टूबर को चाक डाउन (अध्यापन न करने) का निर्णय लेते हुए 10 नवम्बर को विधानभवन के घेराव के लिए कमर कस कर तैयारी में जुटे हैं। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने आरोप लगाया कि सरकार झांसे में रखकर शिक्षामित्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी कोई निर्णय नहीं ले पायी है। यदि सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य के लिए कोई स्थायी निर्णय नहीं लेती है तो 25 व 26 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए चाक डाउन आन्दोलन पर रहेंगे और दीपावली के बाद 10 नवम्बर को विधान सभा का घेराव करेंगे। संगठन के अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र मानसिक, शारीरिक व आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। सरकार ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हाई पावर पावर कमेटी का गठन किया था, कमेटी ने बैठकें तो की लेकिन सकारात्मक निर्णय सामने नही आया। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक में अनिल कुमार यादव (प्रदेश अध्यक्ष ) संदीप दत्त, धमेर्ंद्र कुमार, रश्मिकान्त द्विवेदी, सतीश बालियान, विद्या निवास यादव, एकाशद अली, फारूख अहमद,सचिन शर्मा, उबैद अहमद सिद्दीकी, दीपाली निगम,भूमिका सिंह, रिंकी अरोड़ा, जमशेर बहादुर विकास कुमार यादव,महेश संघर्षी, सत्येन्द्र कुमार,अरूण सिंह तोमर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments