logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI, SYLLABUS, OMR SHEET : गलतियों से सीख लेते हुए बदलेगा आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न- अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा

SHIKSHAK BHARTI, SYLLABUS : गलतियों से सीख लेते हुए बदलेगा आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न- अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा

बदलेगा शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न : बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने दी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पिछली गलतियों से सीख लेते हुए 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण के लिए छह जनवरी को आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। आगामी परीक्षा में लघु उत्तरीय प्रश्न नहीं होंगे। परीक्षा में सिर्फ बहु-विकल्पीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) आधारित होगी। उन्होंने बताया कि यूपीटीईटी के लिए 18.25 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

लखनऊ : 68500 शिक्षकों की नई भर्ती के लिए पंजीकरण 11 दिसंबर से शुरू होगा, पैटर्न भी बदला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक अध्यापकों के नए रिक्त पदों पर भर्ती का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर से शुरू होगा और परीक्षा छह जनवरी को होगी।

इसके पहले प्रश्न पत्र लीक होने के कारण निरस्त की गई बीटीसी परीक्षा 1 से 3 नवंबर तक और 4 नवंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2018 अब 18 नवंबर को होगी।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा प्रभात कुमार ने यह एलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 68,500 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती और टीईटी व रद्द बीटीसी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के बाद मुख्य सचिव डा. अनूप चंद्र पांडेय की मौजूदगी में एनेक्सी मीडिया सेंटर में किया।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सभी योग्य अभ्यर्थियों को शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का अवसर मिले। इसके लिए उन्होंने शिक्षक भर्ती रजिस्ट्रेशन शुरू कराने से पहले टीईटी व रद्द की गई बीटीसी परीक्षा को नए सिरे से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभात ने बताया कि पूर्व घोषित टीईटी परीक्षा 4 नवंबर की जगह अब 18 नवंबर को होगी। इसके अलावा पिछले दिनों बीटीसी की रद की गई परीक्षाएं 1से 3 नवंबर तक कराई जाएंगी। दोनों ही परीक्षाओं के रिजल्ट 10 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे।

बताते चलें बीटीसी की परीक्षा 8 से 10 अक्तूबर तक प्रस्तावित थी, पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बीटीसी व टीईटी के रिजल्ट आने के बाद 68,500 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए 11 से 25 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। छह जनवरी को शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
शिक्षक भर्ती में अब

बहुविकल्पीय प्रश्न से परीक्षा

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में अब लघु उत्तरीय प्रश्न की जगह बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि लघु उत्तरीय सवाल के मूल्यांकन में मूल्यांकनकर्ता के विवेक की भी भूमिका रहती है। सरकार ने इस व्यवस्था को समाप्त कर बहुविकल्पीय सवाल ही पूछने का फैसला किया है। बहुविकल्पीय सवाल ओएमआर आधारित होंगे।

Post a Comment

0 Comments