logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PURANI PENSION, MEETING, PROTEST : यूपी में पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने राजधानी में भरी हुंकार, डिप्टी सीएम ने दीपावली तक का समय मांगा

PURANI PENSION, MEETING, PROTEST : यूपी में पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने राजधानी में भरी हुंकार, डिप्टी सीएम ने दीपावली तक का समय मांगा




हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज राजधानी लखनऊ में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की महारैली हुई। कर्मचारियों की बड़ी सख्या ने सारी व्यवस्था को फेल कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने  आपात बैठक बुलाई है। बैठक में चीफ सेकेट्री अनूप चन्द्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल, डीएम कौशल राज शर्मा और कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पुरानी पेंशन पर विचार के लिए दीपावली तक का समय मांगा।कहा सीएम और पीएम से बात करूंगा । कर्मचारी नेताओं की सीएम से वार्ता कराने का आश्वाशन दिया ।


 ईको गार्डेन में कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों की महारैली की शुरुआत हुई। शनिवार से ही जिलों से कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों का आना शुरू हो गया था। रविवार शाम को कर्मचारी नेताओं ने रैली स्थल का जायजा भी किया। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर ईको गार्डन में होने वाली महारैली की व्यवस्था के लिए टीमों लगा दिया। आज सुबह महारैली के आगाज के समय एक लाख अधिक कर्मचारी एकजुट हो गए। यहीं दिन में कर्मचारियों का आना जारी रहा।

Post a Comment

0 Comments