PROTEST, PURANI PENSION, UPPSS : आठ अक्तूबर से लखनऊ में जुटेंगे एक लाख केन्द्र व राज्य कर्मी, दो लाख वर्ग फुट का पंडाल लगाया गया, महारैली का आवाहन कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से किया गया
लखनऊ। एक बार फिर से राजधानी में कर्मचारियों का एक बड़ा जनसैलाब उमड़ने वाला है। दावा किया जा रहा है कि एक लाख से अधिक केन्द्र व राज्य कर्मी सरकार की अनदेखी से नाराजगी और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग यहां पहुंचकर करेंगे।
इसके लिये प्रदेश भर के लाखों कर्मचारी ईको गार्डेन में एक दिवसीय आंदोलन करेंगे। इस महारैली का आवाहन कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से किया गया है।
कर्मचारी नेताओं के दावों के मुताबिक यह आंदोलन काफी बड़ा होगा। इसकी तैयारियां भी उसके विशाल रूप को देखते हुए वैसे ही की जा रही है। महारैली के एक दिन पहले शनिवार को पत्रकारों से मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी, अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द शर्मा, केन्द्रीय कर्मचारी संगठन रेलवे से कामरेड आरके पाण्डेय, पोस्टल के वीरेन्द्र तिवारी, आयकर के जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से बातचीत की।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि महारैली में नई पेंशन स्कीम के तहत हुए 57 सौ करोड़ के घोटालें का खुलासा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि देश के हर प्रान्त में किन राज्यों में कितनी धनराशि नई पेंशन स्कीम के तहत एकत्र कर उसकी कितनी धनराशि शेयर बाजार में लगाई गई इसका खुलासा भी किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यह महारैली पुरानी पेंशन बचाओं आन्दोलन का शंखनाद साबित होगी। इसके बाद अन्य प्रान्तों की राजधानी में इसकी पुनरावृत्ति के बाद राष्टव्यापी आन्दोलन के लिए केन्द्र और राज्य कर्मचारी एकजुट होकर दिल्ली कूच करेगें।
सरकार के पास कोई लेखा-जोखा नहीं
महारैली के एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में मंच के शीर्ष नेतृत्व ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2005 से लागू नई पेंशन योजना के तहत लगभग 57 सौ करोड़ रुपये नई पेंशन स्कीम में एकत्रित हुए। लेकिन इसकी कितनी रकम कहां जमा है। इसका कोई लेखा-जोखा सरकार के पास नही है।
महारैली के एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में मंच के शीर्ष नेतृत्व ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2005 से लागू नई पेंशन योजना के तहत लगभग 57 सौ करोड़ रुपये नई पेंशन स्कीम में एकत्रित हुए। लेकिन इसकी कितनी रकम कहां जमा है। इसका कोई लेखा-जोखा सरकार के पास नही है।
शान्ति पूर्ण मार्च निकालकर कर्मचारी इको गार्डन पहुंचेंगे
राजधानी के कई बड़े विभाग जिसमें सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, उद्यान, इनकम टैक्स, सचिवालय सहित कई निगमों के कर्मचारी अपने मुख्यालय से शान्ति पूर्ण रैली निकालते हुए इको गार्डन पहुंचेगे।
दो लाख वर्ग फुट का पंडाल लगाया गया
पुरानी पेन्शन बहाली को लेकर ईको गार्डन में होने वाली रैली की व्यवस्था के लिए 10 विशेष टीम गठित की गई है। 2 लाख वर्ग फुट का पण्डाल, 75000 कुर्सी के साथ जमीन पर मैट की व्यवस्था रहेगी। पीने के पानी के लिए 40 टैंकर की व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए चारों ओर ध्वनि व्यवस्था और एलसीडी लगाई गई है। बाहर से आने वाले वाहनों की मानीटरिंग करते हुए उनके खड़े होने के लिए 20 टीमें लगाई गई है।
0 Comments