INQUIRY, RECRUITMENT : शिक्षक भर्ती की सीबीआइ जांच हो - सपा ने लगाया महा घोटाले का आरोप
राब्यू, लखनऊ : सपा केराष्ट्रीय सचिव व मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शिक्षक भर्ती में महाघोटाला होने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि विधानसभा के सामने शांतिपूर्ण एवं अहिंसात्मक प्रदर्शन करते अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज निंदनीय है। इसमें कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हुए है। आधा दर्जन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 68,500 शिक्षक भर्ती में महाघोटाला हुआ जिसका संज्ञान उच्च न्यायालय ने भी लिया है। शासनादेश के तहत जो नियम निर्धारित किए उनका अनुपालन भी सरकार ने नहीं किया।
0 Comments