logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHING, BASIC SHIKSHA NEWS, CHILDREN : बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में बच्चों को चिह्नित कर तैयार कर रहा योजना, उपलब्ध करवाएंगे लर्निंग मटीरियल

TEACHING, BASIC SHIKSHA NEWS, CHILDREN : बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में बच्चों को चिह्नित कर तैयार कर रहा योजना, उपलब्ध करवाएंगे लर्निंग मटीरियल

बीएसए ने बताया कि कमजोर बच्चों को अलग से पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों बख्शी का तालाब इलाके में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हो चुका है।

स्वेटर वितरण के लिए मांगा ब्योरा•

एनबीटी, लखनऊ: राजधानी के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों पर बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष नजर रहेगी। विभाग ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनके लिए अलग से कक्षाएं चलाने की योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए जल्द ही शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।


उपलब्ध करवाएंगे लर्निंग मटीरियल


बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं, जिन्हें कई विषयों में कठिनाई होती है। ऐसे में वह दूसरे बच्चों से पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं। अब ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उन्हें अलग से पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रधानाध्यापक की निगरानी में ये कक्षाएं चलेंगी।

Post a Comment

0 Comments