TEACHER, BASIC SHIKSHA NEWS : विद्यालय समय में कार्यालय आने पर शिक्षकों पर कार्रवाई, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव का शिक्षक नेताओं को दो टूक संदेश
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर मंगलवार को नई सचिव का स्वागत करने पहुंचे शिक्षक व उनके नेताओं की स्थिति उस समय असहज हो गईं, जब सचिव रूबी सिंह ने उनसे पूछ लिया कि क्या वे आज अवकाश पर हैं? शिक्षकों ने इसका जवाब न में दिया तो सचिव ने उन्हें सलीके से कर्त्तव्य निवर्हन का पाठ पढ़ाया। दो टूक कहा कि मेरे सामने स्कूल छोड़कर यहां आने की पहली गलती की है इसलिए आज छोड़ रहे हैं, आगे से स्कूल समय में यदि कोई शिक्षक बिना अवकाश के उनके समक्ष आया तो कड़ी कार्रवाई करेंगे।
शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद के बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय में कुछ दिन पहले ही सचिव पद पर रूबी सिंह की तैनाती हुई है। सचिव पूरे समय कार्यालय में रहकर प्रदेश भर से आने वालों की समस्या सुन रही हैं और उनका हरसंभव निराकरण कर रही हैं। मंगलवार को प्रांतीय स्तर के शिक्षक नेता अपने साथियों के साथ उनका स्वागत करने दोपहर में पहुंचे। नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट करने के बाद उनका खूब यशोगान किया। सचिव ने इसी बीच उनके नेता जी से सवाल किया कि आज तो सभी स्कूल खुले हैं, क्या वे लोग अवकाश लेकर यहां आए हैं। यह सुनते ही शिक्षक कानाफूसी करने लगे और नेता जी ने इसका न में जवाब देते हुए कहा कि वे साथियों के कार्य से पहले भी ऐसे ही आते रहे हैं। यह सुनते ही सचिव ने कहा कि वे देर शाम तक कार्यालय में रहती हैं, आगे से स्कूल समय में यहां कतई न आएं या फिर अवकाश लेकर आएं। पहली गलती पर छोड़ रहे हैं लेकिन, आगे से यदि कोई शिक्षक स्कूल समय में यहां आया तो सख्त कार्रवाई करेंगे। स्कूल से लौटकर आएं समस्याएं बताएं जो संभव होगा सब करेंगे।
0 Comments