SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र के लिए दूसरे दिन धरना रहा जारी
बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के सामने मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती का नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग में धरना दिया। उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी भर्ती की लिखित परीक्षा में हुए आवेदन व अभिलेख की त्रुटियां ठीक करने को तैयार नहीं है। इससे उनका चयन हो गया है लेकिन, नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। परिषद सचिव रूबी सिंह इस संबंध में शासन को पत्र लिख चुकी हैं, वहां से भी बीएसए को निर्देश नहीं दिया जा रहा है। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि नियुक्ति पत्र मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
0 Comments