PROMOTION : सात शिक्षा अधिकारियों के हुए प्रमोशन, अनिल भूषण सहित सात अफसर बने संयुक्त शिक्षा निदेशक
इलाहाबाद : शिक्षा विभाग के सात अफसरों को शासन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर पदोन्नति दी है। इनमें परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का पद संभालने वाले अनिल भूषण चतुर्वेदी और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल भी शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा सचिव संध्या तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि उप्र शैक्षिक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ‘क’ उप शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर के अफसरों को वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण की तारीख से संयुक्त शिक्षा निदेशक व समकक्ष स्तर पर पदोन्नति दी जा रही है। इनमें बालेंदु भूषण सिंह, अनिल भूषण चतुर्वेदी, कामता राम पाल, दिव्यकांत शुक्ल, भगवती सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह व गणोश कुमार शामिल हैं। यह भी निर्देश है कि पदोन्नत हुए अफसरों को तैनाती के संबंध में अलग से आदेश दिया जाएगा।
0 Comments