INQUIRY, SHIKSHAK BHARTI : जिला आवंटन में गड़बड़ियों की भी होगी जाँच, रिजल्ट के बाद अधिक अंक वाले को न मिला सका पसंदीदा जिला
जिला आवंटन में अनियमितता से नाराजगी : भर्ती के लिए दो बार जिला आवंटन सूची जारी होने के कारण अनियमितता पाई गई। पहली बार 31 अगस्त को 34660 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया था। इस सूची में छह हजार से अधिक योग्य अभ्यर्थियों का नाम नहीं होने पर बवाल हुआ तो आनन-फानन में दो सितंबर को 6127 आवेदकों का जिला आवंटन किया गया। दूसरी बार कम मेरिट वाले सामान्य वर्ग के शिक्षकों को उनके पसंदीदा पहले या दूसरे जिले का विकल्प मिल गया जबकि पहली लिस्ट में उनसे अधिक मेरिट वाले शिक्षकों को उनके घर से सैकड़ों किमी दूर के जिले दिये गये थे। इसे लेकर पहली लिस्ट के हाई मेरिट वाले शिक्षकों में नाराजगी है और कई ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी कर दी हैं।
0 Comments