BTC, PROTEST : बीटीसी अभ्यर्थियों की हूई गिरफ्तारी
हजरतगंज चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस लाठी फटकार कर किया तितर-बितर
लखनऊ, निज संवाददाता । सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर गुरुवार को हजरतगंज में प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया। बापू भवन से गांधी प्रतिमा तक प्रदर्शनकारी कूच कर गए। यहां पर पुलिस ने एक बार फिर लाठी फटकार कर अभ्यर्थियों को जबरन हिरासत में लेकर इको गार्डेन पार्क पर ले गए। बीटीसी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सुबह करीब दस बजे से ही अभ्यर्थी सुनील यादव के नेतृत्व में लक्ष्मण मेला मैदान एकजुट होने लगे थे।अभ्यर्थियों की भीड़ जुटते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। इसके बाद सभी अभ्यर्थी हजरतगंज स्थित दूरदर्शन कार्यालय के पास आकर एकत्र हो गए। यहां अभ्यर्थियों की भीड़ और बढ़ गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म करने को कहा लेकिन वह नहीं माने। इसी बीच पुलिसकर्मी उन्हें लाठियां फटकार कर तितर बितर कर दिया।
सभी अभ्यर्थी भागकर जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क आ गए काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों ने करीब 50 से 60 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर आलम बाग स्थित इको गार्डन भेज दिया। धरना स्थल पहुंचकर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल आदित्य ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में तो न्यूनतम अर्हता 40 से 45 प्रतिशत थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे घटाकर 30 से 33 प्रतिशत किए जाने का घोषणा की। जब परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो परिणाम 40 से 45 प्रतिशत अहर्ता के आधार पर जारी किया गया जिसके चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके। 68 सहायक सहायक अध्यापक 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में से 26944 पद खाली रह गए।
प्रदर्शन में राहुल पांडे संजय सिंह महेंद्र वर्मा आदि अभ्यर्थी शामिल है।लोहिया पार्क से निकाला कैंडिल मार्चदेर शाम अभ्यर्थियों ने गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क से कैंडल मार्च निकाला । अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए हैं मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे। वह सभी लोग पार्क से निकलकर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया।
0 Comments