logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BONUS : शिक्षकों समेत राज्यकर्मियों को बोनस दीपावली से पहले मिलेगा

BONUS : शिक्षकों समेत राज्यकर्मियों को बोनस दीपावली से पहले मिलेगा



लखनऊ : राज्यकर्मियों को बोनस दीवाली से पहले मिलेगा

लखनऊ । दीपावली से पूर्व अराजपत्रित राज्यकर्मियों को बोनस दिए जाने की तैयारी चल रही है। चुनावी साल देखते हुए बोनस की धनराशि दीपावली से पहले दिए जाने की चर्चाएं हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में बोनस दिया जा सकता है।

पिछले साल वर्ष 2016-17 के लिए अराजपत्रित राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 30 दिन का तदर्थ बोनस दिया गया था। बोनस की अधिकतम धनराशि 6908 रुपये निर्धारित की गई थी। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी 1184 रुपये बोनस दिया गया था। राज्य कर्मचारियों को बोनस देने में करीब 967 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इसके अलावा प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों को डीए की अगली किस्त देने भी जल्द देने की तैयारी में है। इसके लिए पैसे की व्यवस्था पहले से ही बजट में है। सूत्र बताते हैं कि सरकार पहले डीए देगी इसके बाद बोनस देने का आदेश होगा।

Post a Comment

0 Comments