logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED, UPTET : यूपी टीईटी में बीएड को मौका, परिषदीय स्कूलों की किताबों की विषयवस्तु पर आधारित होगी टीईटी की परीक्षा

BED, UPTET : यूपी टीईटी में बीएड को मौका, परिषदीय स्कूलों की किताबों की विषयवस्तु पर आधारित होगी टीईटी की परीक्षा

इलाहाबाद। चार नवंबर को प्रस्तावित टीईटी-18 में कई बदलाव किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के मुताबिक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को अवसर दिया गया है।

साथ ही प्रश्नों को लेकर होने वाले विवादों से बचने के लिए कक्षा एक से आठ तक की परिषदीय पुस्तकों की विषयवस्तु पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि प्रश्नों की कठिनाई का स्तर कक्षा 12 तक का होगा।

शिक्षामित्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में इस बार अलग से कॉलम है। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दूसरे राज्यों के संस्थानों से डीएलएड या अन्य कोर्स के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। ऑनलाइन फीस एसबीआई की जगह एचडीएफसी बैंक की मदद से जमा कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments