logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA NEWS, BIRTHDAY : NCERT की माने तो दो-दो जगह जन्मे थे महाकवि तुलसीदास!विद्यालय की सहायक अध्यापिका सबीना ने बताया कि नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान की गड़बड़ी के चलते किताबों में यह बड़ी चूक हुई 

BASIC SHIKSHA NEWS, BIRTHDAY : NCERT की माने तो दो-दो जगह जन्मे थे महाकवि तुलसीदास!विद्यालय की सहायक अध्यापिका सबीना ने बताया कि नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान की गड़बड़ी के चलते किताबों में यह बड़ी चूक हुई 


उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे करोड़ों बच्चों को महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के बारे में भ्रमित किया जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित कक्षा सात की मंजरी पुस्तक में गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म स्थान एटा जिले के सोरोंकाशगंज गांव को बताया गया है. जबकि कक्षा आठ की महान व्यक्तित्व पुस्तक में गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थलीचित्रकूट जिले के राजापुर गांव में दर्शाया गया है. कक्षा सात और आठ की पुस्तकों में गोस्वामी तुलसीदास जी की दर्शाई गई जनस्थली को लेकर शिक्षक व छात्र-छात्राएं तक भ्रमित हैं.संगम वॉक की शुरुआत, कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर पहले दल को किया रवानासरकार की नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा छापी जाने वाली किताबों पर लोग सौ फीसदी भरोसा करते हैं. लेकिन भारत सरकार की इस सबसे भरोसेमंद संस्था की बड़ी चूक ने छात्रों के साथ ही अध्यापकों को भी भ्रमित कर दिया है. कौशाम्बी जिले के साथ ही प्रदेश भर के माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जा रही इन किताबों में महान कवि तुलसी दास के बारे में जो उसमें किसे सही माना जाय यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है. बच्चों द्वारा इस बारे पूछे जाने वाले सवालो का जबाब अध्यापक भी नहीं दे पा रहे है.सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बाबरी-राम मंदिर विवाद का निपटारा जल्द होना तय: फरंगी महलीविद्यालय की सहायक अध्यापिका सबीना ने बताया कि ( NCERT ) नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान की गड़बड़ी के चलते किताबों में यह बड़ी चूक हुई है. इसकी वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. कक्षा सात के हमारे बच्चे हिंदी की मंजरी पुस्तक में गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश के एटा जिले के सोरोंकाशगंज गांव को पढ़ते हैं.यूपी में 13 आईपीएस अफसरों के तबादले, गोरखपुर के आईजी बदलेतो वहीं हमारे कक्षा आठ के विद्यार्थी अपनी हिन्दी की पुस्तक में गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली चित्रकूट जिले के राजापुर गांव को पढ़ते हैं. यह एक बड़ी चूक है और इस पर सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए. वही इस मामले में कौशाम्बी के बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उच्चाधिकारियों के माध्यम से इस मामले को शासन के सामने लाया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments